उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणो के नाम एक पत्र :-
ये उत्तर प्रदेश के कौन से ब्राह्मण मतदाता हैं, जो इंसान नहीं है, सिर्फ मतदाता हैं । खीरी इलाके के वो कौन से ब्राह्मण हैं, जिन्हें पूरे समाज में सिर्फ एक हत्यारोपी में नेता दिख रहा है । ऐसे समाज को मैं नहीं जानता । जिन्हें मैं नहीं जानता उन्हीं के नाम पे पत्र लिख रहा हूँ । डिअर उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों, लखीमपुर में किसानों पे चढ़ती जीप और फार्चूनर ने आठ घरों में अफ़सोस और संताप के सिवा कुछ नहीं छोड़ा । उनके परिजन/बच्चे घर नहीं लौटे, जो दंगल और प्रदर्शन के बाद लौट आने का वादा कर घर से निकले थे । सरकार और राजनीती अपने हिसाब से जिंदगी को आंकड़े और मुआवज़े को सांत्वना के तौर पे पेश कर खुद को राजनीती के मापदंड और मास्टरस्ट्रोक के द्वन्द में उलझा कर व्यस्त दिखाने लगी है । पुलिसीआ जाँच के नाम पे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया । एक नामजद अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु आपके (ब्राह्मण) पहचान और वोट के मद्देनजर विशेषाधिकार भी मुहैया कराया गया, ताकि आपके भीतर का ब्राह्मण और मंत्री की कुर्सी आहात न हो । इन सब के उपरांत सरकार आश्वस्त है "ब्राह्मणो के नेता एवं हत्यारोपी को विशेषाधिकार देकर उ...