संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम कहाँ से हो?

चित्र
6 नवंबर 2018, मेरे नए इंटर्नशिप के ऑफिस का पहला दिन । आम तौर पे इंटर्नशिप के पहले दिन हम सिर्फ अपने टीम, रिसेप्शन पे बैठी शख्स, और दिन भर भागमभाग मचाने वाले अपने टीम के सपोर्ट-स्टाफ से ही मिलते हैं, पर ये आम दिन नहीं नहीं था । ऑफिस में प्री-दिवाली सेलिब्रेशन थी और सारे लोग उसी के तैयारी में जुटे थे । शाम होते पूरा ऑफिस कांफ्रेंस हॉल और रिसेप्शन एरिया के तरफ जमा होने लगा था । आम तौर पे ब्लैक एंड वाइट दिखने वाला ऑफिस आज, लाल, पीला, गुलाबी दिख रहा था । कोर्ट दिवाली की छुट्टी पे थी । इन सब के बीच काला सूट पहने मैं अपने कंप्यूटर पे किसी राजमार्ग का कॉन्ट्रैक्ट पढ़ रहा था । कोर्ट के छुट्टी वाले दिन अगर कोई शख्स सूट में ऑफिस आये, तो बाकि स्टॉफ यह समझ जाते की कोई नया इंटर्न है । इसी बीच मेरे सीनियर का आवाज़ आता है, "यार इधर आ जाओ, कल कर लेना" । लोगों से परिचय का सिलसिला शुरू होता है, कोई अपना नाम बताता, कोई नाम के साथ अपना कॉलेज, तो कोई ओहदा । मैं हर बार अपने नाम और कॉलेज के साथ अपना शहर बताता । दीवली के छुट्टियों के बाद ऑफिस वापस ब्लैक एंड वाइट दिखने लगा था । कोर्ट जाना दि...