कृषक समाज का नया अम्बैस्डर: भाई सलमान
गरीबी हटाओ से गरीब हटाओ के रेसेंटमेंट के बीच, 2014 में गरीबों को ब्रांड-अम्बैस्डर मिला । किसानो के समस्या के समाधान हेतु, अब भाई आगे आये हैं ।
इस ब्रांडिंग के बाद भी अगर देश के किसान आत्महत्या करें, तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता ।
फसल बर्बाद होने और सही दाम नहीं मिल पाने पे, जंतर मंतर या चक्का-जाम करके धरना प्रदर्शन करने का रिवाज़ जल्दी ही समाप्त हो जायेगा ।
अरे, भाई आप अपने किसमत और मेहनत की जिम्मेवारी कब तक सरकार पे थोपते रहेंगे ।
देखिये सलीम जी के बड़े लड़के को, इसी किसानी से हज़ारो कड़ोड़ कमा लिया, और आप सरकार पे ही अपना ठीकरा फोड़ रहे हैं, जैसे नौकरी न मिलने पे बेरोजगार युवा नौकरी न होने का बहाना बना रहा हो ।
समय रहते मेहनत करते तो आप भी सक्सेसफुल हो सकते थे, पर नहीं आपको बस एंटी होना है ।
खैर, सक्सेसफुल किसान होने के विषय पे जल्दी ही वेबिनार शुरू हो जायेगा। मुख्य-वक्ता एवं सफल किसान श्री सलमान भाई के श्रीमुख से सफल किसान होने के सौ मंत्र आपके रंगीन स्मार्टफोन के स्क्रीन पे प्रसारित होने लगेंगे ।
इसको देख के आगे से खेती-बाड़ी कीजिये, तब न टाइम्स नाउ और ज़ूम पे आपका खबर झूमेगा । क्या आप ऑउटडेटेड एन-डी-टीवी पे जंतर-मंतर से लाइव होने के चक्कर में पड़े हुए हैं । थोड़ा स्मार्ट मेहनत कीजिये, तब न एडिटेड फोटो बाजार में जायेगा ।
नोट:- जिस देश में एक प्रतिसत लोग के पास अस्सी प्रतिसत संसाधन हो, वहाँ सफल होने की किताबें सबसे ज्यादा बिकती हैं ।😢
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें